10 दिन पहले ब्याही गई युवती की हत्या, पुलिस ने जलती चिता से अधजली लाश निकाली

समस्तीपुर (उजियारपुर) ।। थाना अंतर्गत भगवानपुर देसुआ गांव में महज 10 दिन पहले शादी की गयी एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है । मृतक के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। 

मृतका के पिता सुरेश राय ने एफआईआर में कहा है कि दस दिन पहले ही उनकी बेटी नीतू की शादी देसुआ के कमलेश राय से हुई थी। बुधवार की दोपहर उन्हें जानकारी मिली कि ससुराल वालों ने नीतू की हत्या कर लाश को जलाने के कहीं ले गये हैं। परिजन जब उसके ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लटका हुआ था। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि देसुआ स्टेशन के पास एक सूनसान जगह पर युवती की  लाश को जलाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक लाश जल रही थी लेकिन कोई वहां नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने अधजली लाश को बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम  के लिए भेज दिया है। पुलिस जब नीतू के ससुराल पहुंची तब सभी लोग वहां से फरार थे । जब घर के दरवाजे को तोड़ा गया तो उस वक्त भी छत से कपड़े का फंदा लटका हुआ मिला। वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के अगले दिन से ही दहेज के लिए उनकी बेटी को ससुराल वाले टॉर्चर करते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट