जल्द से जल्द होगा जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार


जमुई (झाझा) ।। प्रखंड के विभिन्न जर्जर सड़कों का नवीकरण को लेकर नवयुवक संध के सदस्यों के द्वारा झाझा  BDO  का घेराव किया गया। वही मौजूद नवयुवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने कहा कि जर्जर सड़क को लेकर सरकार से मेरी संध के द्वारा लड़ाई वर्षों से निरंतर चल रहा है । जिसके लिए कल हम लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री का घेराव करने का फैसला भी लिया हैं । लेकिन इसी बीच युवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि हम जल्द ही उन सभी जर्जर सड़कों का मरम्मती का उल्लेख पथ निर्माण विभाग को करने का कार्य करेंगे । जिन्हें आप लोगों ने चिन्हित किया है, तथा उसका औडिट भी आज ही कर लेते हैं। मैंने मुख्य तौर पर पैरगाहा जर्जर सड़क महापुर जर्जर सड़क जामु खरैया जर्जर सड़क बाराजोर आदि दर्जनों सड़कों का जिक्र किया है। उम्मीद और पर दुनिया कायम हैं । एक बार फिर विश्वास कर देखते हैं एवं शीघ्र कोई पहल नहीं हुआ तो फिर हम अपने आप की भी नहीं सुनेगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट