मीडिया की आवाज को सिहावल एसडीएम को दबाना पड़ा महंगा 24 घंटे के अंदर हो गई विदाई

रिश्वत मे भैंस लेने के जुर्म में घोटालेबाज सिहावल एसडीएम

सीधी ।। रिश्वत के रूप में एसडीएम कार्यालय में भैंस को पेश किए जाने की अनोखी घटना तथा उसके उपरांत एसडीएम सिहावल द्वारा पीड़िता बेवा महिला तथा जिले के पत्रकारों एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराए गए एफ आई आर के उपरांत मामले ने जोरदार तूल पकड़ा और कल बुधवार की शाम तक एसडीएम सिहावल को सिहावल से हटाकर कुसमी में स्थानांतरित कर दिया गया।

जिलेभर में हुआ इस कार्रवाई का विरोध

पत्रकारों की आवाज का गला घोटने के लिए एसडीएम सिहावल आरके सिन्हा द्वारा आनन-फानन कराए गए एफआइआर के उपरांत जिले भर के मीडियाकर्मी सड़कों पर उतर आए तथा इस कार्यवाही का जोरदार विरोध किया। उधर दूसरी तरफ सोशल मीडिया में एफआइआर दर्ज होने के उपरांत ही एसडीएम सिहावल की इस कार्यवाही से सारे दिन ही इसके विरोध को लेकर खबरें ट्रेंड होती रहीं। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान ने तो विधिवत पत्रकारवार्ता आयोजित करके इस पूरे मामले की घोर निंदा की तथा भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को जाकर इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा।

24 घंटे में नप गए गए एसडीम साहब

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के दिग्गज नेताओं में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल तथा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल तक जब यह खबर पहुंची तो इन नेताओं द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया और एसडीएम सिहावल आरके सिन्हा को 24 घंटे के अंदर ही सिहावल से हटाकर वनांचल क्षेत्र कुसमी स्थानांतरित कर दिया गया।

रिश्वत की मांग करने वाला रीडर सीधी अटैच

जांच की निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए संबंधित रीडर वीरेन्द्र शुक्ला को उपखण्ड कार्यालय से हटाते हुए जिला कार्यालय सीधी में संलग्न किया गया है।

साक्ष्य देने के लिए अपर कलेक्टर कार्यालय में करें सम्पर्क

नामान्तरण, वारिसाना तैयार करने के एवज में रामकली पटेल ग्राम पंचायत अमिलिया के नौढ़िया गाॅव के निवासी से उपखण्ड कार्यालय सिहावल में पदस्थ अमलों द्वारा रिश्वत की मांग की जाँच कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा गठित दल के द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है।

आज जाँच अधिकारी अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन द्वारा तहसील कार्यालय पहुँच कर सम्बन्धित व्यक्तियों से पूँछताछ कर कथन लिए गए। उन्होंने प्रकरण से सम्बन्धित रिकार्डों का भी अवलोकन किया। अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने पीड़िता, उनके वक़ील, तहसील कार्यालय के स्टाफ़ तथा उपस्थित अधिवक्ताओं के कथन लिए।

अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस घटना से सम्बन्धित कथन एवं साक्ष्य देने के लिए दिनांक 13.01.2020 सोमवार को कार्यालायीन समय में अपर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर विडियो क्लिप, दस्तावेज़ आदि प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जाँच की जाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सिहावल सुधीर कुमार बेक एवं सहायक जाँच अधिकारी मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट