शिवसेना मंडल अध्यक्ष आकाश चौहान ने रक्तदान कर गरीब पीड़ित की बचाई जान

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई के तेंदुआ मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान ने अमरपुर ग्राम निवासी अजय रावत को एक यूनिट रक्तदान कर बचाई जान। इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी द्वारा बताया गया कि उन्हीं के गांव अमरपुर का रहने वाला अजय रावत जो काफी गरीब है ड्राइवरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ऐसी स्थिति में अगर ब्लड नहीं मिलता है तो उसका परिवार बेसहारा हो जाएगा एवं बचने की कोई संभावना नहीं है अगर ब्लड नहीं मिला तो डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में मरीज अजय रावत के मात्र एक यूनिट के करीब ब्लड है जिससे तत्काल ब्लड की आवश्यकता है इस बीच श्री पांडे ने तत्काल बिना देरी किए संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान को लेकर ब्लड बैंक पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान कर आकाश सिंह चौहान ने गरीब अजय रावत की बचाई जान इस बीच आकाश सिंह चौहान ने कहा कि आज हमें बड़ी खुशी मिली कि एक गरीब परिवार को मेरी वजह से नई जिंदगी मिल गई एवं गरीब परिवार बिखरने से बच गया ऐसे नेक कार्यों के लिए हम तत्पर तैयार हैं राष्ट्र रक्षा एवं समाज रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देनी पड़े हम हर वक्त समर्पित हैं एवं हमारा शिवसेना परिवार कई वर्षों से इस नेक कार्य के लिए जाना जाता है और आगे जाना जाएगा इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला महामंत्री आशीष मिश्रा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी मोहित गुप्ता सूरज तिवारी सत्यमान रावत मनीष बघेल मिथिलेश भुजवा   सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट