कार्यक्रम स्थल पर ही जिलाधिकारी जमुई के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया राज्यव्यापी 11 सूत्री ज्ञापन

हरियाली यात्रा के दौरान आज जमुई के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का किया विरोध, लगाया मुर्दाबाद का नारा 


बिहार से मानवाधिकार मीडिया ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई से जिला ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा का रिपोर्ट   -----


आज जमुई के गिद्धौर में हरियाली यात्रा के दौरान शिक्षकों की बात नहीं सुनकर मुख्यमंत्री ने दिया धोखा  --- आनंद कौशल सिंह  । 


हरियाली यात्रा के दौरान ही आज शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के सामने लगाया मुर्दाबाद का नारा, किया गया प्रदर्शन


कार्यक्रम स्थल पर ही जिलाधिकारी जमुई के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया राज्यव्यापी 11 सूत्री ज्ञापन


जमुई   ---   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल - जीवन हरियाली यात्रा को लेकर हेलीकॉप्टर से जमुई जिला पहुंचे। जमुई जिला के गिध्दौर थाना क्षेत्र के रतनपुर के बगल में जल - जीवन हरियाली अभियान को लेकर कुसुम आहार, ओलाई वीयर , कुंआ आदि परंपरागत जल स्त्रौतों के जीणोंध्दार के साथ वृक्षारोपण समेत विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का किया अवलोकन। इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी बिहार, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू, एसडीओ लखेन्द पासवान, रामपुकार सिंह, झाझा विधायक रविन्द्र यादव, अजय प्रताप, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, सुमित कुमार सिंह, रुबेन सिंह, समेत गणमान्य लोग थे । इसी मौके पर गिध्दौर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री को दिया दो टूक चेतावनी ,कहा 15 जनवरी तक सभी शिक्षकों की माँग पूरी नहीं की गई तो बिहार के सभी नियोजित शिक्षक 19-01-2020 को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगें और फरवरी 2020 से 75 हजार विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लेंगें । इस अवसर पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के साथ जिलाध्यक्ष जमुई रवि कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, जिला प्रतिनिधि रामप्रवेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, झाझा प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन, सत्येन्द्र पासवान, प्रेमनाथ केशरी, उमाशंकर प्रसाद, रंजीत यादव, रविंद्र कुमार सिंटू, अरुण यादव सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट