जल - जीवन हरियाली यात्रा पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भीम बांध पहुंचे ।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 10, 2020
- 298 views
जल - जीवन हरियाली यात्रा पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भीम बांध पहुंचे । जल - जीवन हरियाली यात्रा पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भीम बांध पहुंचे ।
मुगेर --- आज दिनांक 10/01/2020 दिन शुक्रवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी शुक्रवार को भीमबांध पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भीमबांध में अवस्थित गर्म जल उद्गम स्थल, पर्यटकों के स्नान करने के लिए बनाए गए कुंड, प्राकृतिक घने साल के जंगल एवं भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी अंतर्गत परिस्थितिकीय पर्यटन स्थल का भ्रमण किया। वहीं, ईको टूरिज्म विकास के अंतर्गत भीमबांध में हो रहे पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का भी जायजा लिए।
मुख्यमंत्री भीमबांध से जल जीवन हरियाली योजना के तहत क्रियान्वित होने वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसमें 13 विभागों के 795 करोड़ 62 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया।


रिपोर्टर