19 जनवरी को होनेवाली मानव श्रृंखला को लेकर सीडीपीओ अनिता चौधरी ने निकाली जागरूकता रैली

बिहार से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


(सुपौल)  त्रिवेणीगंज ।। अनुमंडल स्थित बाल विकास परियोजना के द्वारा निकाला गया जागरुकता रैली। सीडीपीओ अनिता चौधरी ने 19 /01/2020 को होनेवाली मानव श्रृंखला को लेकर निकाली जागरूकता रैली। जागरूकता रैली बाल विकास कार्यालय से निकलकर बाजार होतें हुए बस स्टैंड से होकर अनुमंडल कार्यालय होकर पुनः बाल विकास कार्यालय पहुँचा। सीडीपीओ अनिता चौधरी ने बताया की 19,जनवरी मानव श्रृंखला को लेकर सभी महिला प्रशिक्षका एवं सेविकाएं और सहायिकाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई है। साथ ही सभी महिला प्रशिक्षकाओं सेविकाएं एवं सहायिकाएं को निर्देश भी दिया गया है की अपने अपने पंचायत में ग्रामीणों के बीच पुरुष एवं महिलाएं को जागरूक करें की 19,जनवरी को होनें वाले मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर भाग लें। साथ ही वाल विवाह, दहेज प्रथा, जल जीवन हरियाली, के लिए हो रहे मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सभी लोगों को मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट