बोले कानून मंत्री बृजेश पाठक सीएए से नहीं है किसी का नुकसान, राष्ट्रहित में है सीएए

जौनपुर ।। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आज नगर में पद यात्रा निकली गई , यात्रा से पूर्व बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया , इस दरम्यान पूरा मैदान तिरंगे से पट गया था , राष्ट्रीयता से ओतप्रोत माहौल में वक्ताओं ने जमकर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सीएए के समर्थन में अपना विचार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नागरिकता संशोधन को राष्ट्रहित में बताते हुए कहा कि इस कानून से देश के किसी भी व्यक्ति का अहित नही है । उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से निजात दिलायी , धारा 370 और 35 ए समाप्त करके कश्मीर के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है । मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की ये लोग सीएए का दुष्प्रचार करके देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है । इस अवसर पर प्रमुख रुप से मछलीशहर सांसद भोलाप्रसाद (बी० पी०) सरोज जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक जफराबाद डा० हरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, पूर्व सांसद केपी सिंह, महराजगंज प्रमुख विनय सिंह पाणिनी सिंह , राकेश दूबे, सुधांशु आरडी चौधरी सिंह, सीमा द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डा० रंजना सिंह, संजय कुमार पाण्डेय संजय सिंह सच्चिदानंद सिंह रामअशीष सिंह प्रमोद दीक्षित अजीत यादव दशरथ तिवारी सत्येन्द्र सिंह डा० अनिता सिद्धार्थ , महिला नेत्री किरन श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, रंजना श्रीवास्तव , सहित भारी संख्या में छात्र छात्राऐं भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट