![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//ebcc8082fab6e59bf1eda571718222d212c5b548.jpg)
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती योग दिवस के रूप में मनाई गई
- Hindi Samaachar
- Jan 12, 2020
- 132 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
तलेन ।। स्वामी विवेकानंद जी के 157 वे जन्मदिन पर 23 वा युवा उत्सव कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक तलेन के प्रांगण में राष्टीय ध्वज फहरा कर मध्य प्रदेश गान के पश्यात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनधि कैलाश मोहन यादव ,कार्यक्रम अध्यक्ष संजय भट्टर ,प्रचार्य कुमारी वीणा जे एल इक्का , कन्या हाई स्कूल प्रचार्य रमेश चन्द्र जाटव उपस्थित थे स्वामी विवेकानंद जयंती के इस युवा दिवस पर शासकीय कन्या हाई स्कूल एवम शा. उ .मा .वि. के सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व योग की क्रियाएं विधिवत रूप से की , सूर्य नमस्कार व योग क्रियाएं संस्था के शिक्षक प्रमोद पंवार, नगर के समाजसेवी महेंद्र यादव के द्वारा करवाई गई। इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय भट्टर ने फहराया । अतिथियों ने अपने उदबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के विचार व उनकी रचनाये बताते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों व रचनाएं आने वाले युगों तक देश के युवाओं को मार्गदर्शन व राष्ट्र निर्माण के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।वही कार्यक्रम के अंत मे जिला कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा चलाये जा रहे झगड़ा व नातरा प्रथा जैसी कुरीतियों विरोध में चलाए गए अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई । इस कार्यक्रम में अतिथियों में चन्दर सिंह यादव ,जगदीश यादव , मनोहर सोनी ,पार्षद अवध, नारायण उपाध्याय, दिनेश यादव, रमेश यादव, रमेश वर्मा ,काजल सोनी ,राम कृष्ण यादव ,बबलू मंसूरी , बंटी राठौर ,पवन यादव ,लक्ष्मी नारायण यादव आचार्य ,हेमराज यादव , पत्रकारो में सतीश यादव ,राजा यादव ,व विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपाल कृष्ण यादव व आभार वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार पाटीदार ने माना ।
रिपोर्टर