सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का अभिभावक सम्मेलन हुआ संपन्न

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

सीधी ।। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन  में  मातृ - पितृ (अभिभावक ) सम्मेलन आयोजन अतिथियों की गरिमामय  उपस्थिति में संपन्न हुआ  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया  अतिथि स्वागत बहिनो के द्वारा किया गया व अतिथि परिचय विद्यालय प्राचार्य चंद्र सिंह सोनगरा के करवाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  समाजसेवी  रिटायर्ड  शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि  राजेंद्र जी परमार (क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख), विशिष्ट अतिथि  चंद्रहंस जी पाठक (विभाग समन्वयक महोदय विभाग राजगढ़), मुख्य वक्ता  हुकम चंद जी भुवंता (क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख )रहे ।    मुख्य वक्ता श्री भुवंता जी ने बताया कि बालक के विकास में अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है  बालक का प्रारम्भिक लालन पालन घर में ही होना चाहिए,4 वर्ष 4 माह 4 दिन में बालक का विद्यारंभ संस्कार होना चाहिए । बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम सरस्वती शिशु मंदिर तलेन ने  दिया है,सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन समाज के द्वारा किया जाता है | मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी परमार ने मोबाइल से लाभ-हानि के बारे मे मार्गदर्शित किया गया,आगामी 30 जनवरी 2020 को 3 से 5 वर्ष के बालक का विद्यारंभ संस्कार विद्यालय में करवाया जाएगा, बालक पर वातावरण का प्रभाव अत्यधिक  पड़ता है शिक्षा संस्कारमय होना चाहिए ।बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट परिणाम व खेल प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करने वाले भैया बहिनो को पुरुस्कृत किया गया ।भैया बहिनो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,विज्ञान प्रयोग,बालिकाओ द्वारा आत्मरक्षा का नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी,शिशुवाटिका प्रदर्शनी आदि प्रस्तुत की पूर्व समिति सदस्य स्वर्गीय कनीराम जी चंदेल की स्मृति में, उत्तम सिंह जी चंदेल,श्री लाड़सिंह जी चंदेल व स्वर्गीय नीलकंठ जी संत की स्मृति में, श्री चंद्रकांत के द्वारा एक -एक वाटर कूलर    विद्यालय को भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य,पत्रकार बंधु अभिभावकगण,आदि उपस्थित रहे आभार व्यवस्थापक श्री महेंद्र जी यादव ने माना कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह उमठ ने  किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश राठौर ने दी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट