25000 रुपये का इनामिया व कोतवाली देवरिया मे हत्या के अभियुक्त को एसटी एफ ने किया गिरफ्तार

देवरिया ।। निरीक्षक एसटीएफ मय हमराहियान मोस्ट वान्टेड इनामिया अपराधियो की धरपकड़ के अभियान में क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद देवरिया का इनामिया अपराधी अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय सा0 घुडवार पोस्ट बनकटा थाना बनकटा जनपद देवरिया उन्नाव आवास विकास कॉलोनी ओवरब्रिज के पास रह रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर उन्नाव जनपद में पहुँचकर मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर रैकी कर पता किया गया तो मोतीनगर फ्लाई ओवर आवास विकास कॉलोनी के पास एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि वही व्यक्ति है जो सामने जा रहा है बताकर ह़ट बढ़ गया। मुखबिर द्वारा दिखाये गये व्यक्ति के पास शीघ्रता कर पहुँचे कि एसटीएफ टीम देखकर हकबका कर भागना चाहा कि एसटीएफ टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय सा0 घुडवार पोस्ट बनकटा थाना बनकटा जनपद देवरिया हा0मु0 सिविल लाईन्स देवरिया पुलिस लाईन्स के सामने थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया। अभियुक्त के पास से 600 रु0 नकद, 03 अदद मोबाईल फोन बरामद किया। अभियुक्त के विरुध्द थाना कोतवाली जनपद देवरिया में मु0अ0सं0 22/18 धारा 302/120 बी भा0द0वि0 पंजीकृत है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट