ट्रक टेम्पू में आमने-सामने टक्कर,मौके पर टेम्पू सवार की मौत


(जमुई) बरहट ।। प्रखंड के मलयपुर - लक्ष्मीपुर मुख्य सडक मार्ग पर नूमर गाँव के पास ट्रक ने टेम्पू को सामने से मारी टक्कर और मौके पर ही काला निवासी 55 वर्षीय धनेश्वर यादव की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पुरा गाँव गमगीन हो गया और रोते बिलखते हुए परिजनों का बुरा हाल हो गया।मृतक के परिजनों ने बताया कि धनेश्वर यादव अपनी बेटी को देखने लक्ष्मीपुर से टेम्पू सवार होकर  जमुई हॉस्पीटल जा रहे थे।

जमुई जाने के क्रम में नूमर गाँव के पास मलयपुर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने उक्त टेम्पू को सामने से टक्कर मार दी।जिससे टेम्पू सवार धनेश्वर यादव की मौत हो गई है और चालक सहित ट्रक भागने में सफल रही।

बरहट थाना प्रभार के एसआई शिव शंकर तिवारी ने बताया कि टेम्पू को जप्त कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट