बिजली के शार्ट सर्किट से छप्पर की मकान जल कर राख

देवरिया ।। लार विकास खण्ड के ग्राम उकिना खास में 1 बजे रात को शार्ट सर्किट होने उकिना निवासी धनेश राजभर (बाबु)पुत्र गोगा राजभर की छप्पर में आग लग गयी जिसमे रखा घरेलु सामान जल कर राख हो गया ।और उसमें बंधी एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गयी।जिसमे रखा 6 कुंतल  गेंहू और धान 7 कुंतल और चौकी, खटिया, रजाई, गद्दा, समेत घरेलू उपकरण  जल कर राख हो गया।और बाबु राजभर अपने बछिया को बचाने के चक्कर में वो भी झुलस गए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट