दिन दहाड़े सफाईकर्मी को गोली मारने आए बदमाश को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सेवापुरी ।। दिन दहाड़े सफाईकर्मी को कर्मचारीको गोली मारने आए बदमाश को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले मौके से पिस्टल और एक एक जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला वाराणसी जनपद के जैतपुरा थाना क्षेत्र के स्लॉटर हाउस के समीप शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब आपसी रंजिश के चलते एक पंक्ष ने दुसरे पंक्ष पर फायरिंग कर दी । हालांकि फायर मिस कर गया इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है । मिली जानकारी के अनुसार कूड़ा फेंकने गये नगर निगम कर्मचारी श्यामू डोम पुत्र लक्ष्मण निवासी मलीन बस्ती, राजघाट पर नीरज पुत्र हीरो पीटर उर्फ मुल्ला निवासी, जनपद इलाहाबाद नाम के एक व्यक्ति ने एकाएक फायरिंग झुकने की कोशिश की । लेकिन फायर मिस हो।। इतने मे ही क्षेत्रीय युवक गुलजार प उर्फ नाटे ने दौड़ाकर हमला वर नीरज को पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया । पकड़े गए हमलावर युवक के पास एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस और एक फायर किया गया खोखा मिला । हमलावर नीरज इलाहाबाद मे रहता है  और दो माह पूर्व ही वाराणसी मे अपने मां के पास आया था । प्रथम दृष्टि मे यह मामला आपसी रंजिश लगा रहा है । फिर भी जैतपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट