कुरावर पुलिस को मिली बडी सफलता, हत्थे चढे शातिर लुटेरे

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

कुरावर, राजगढ़ ।। सोमवार को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झाडला में मोहन राजपूत के ढावे के पीछे, मंडी के पास कुछ संधिग्ध लोग आपस में संधिग्ध चर्चा कर रहे हैं। मुखविर की सूचना विश्वसनीय होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणो को अवगत कराया गया। सूचना की तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कुरावर बीभेन्दु् व्यंकट टांडिया हमराह पुलिस स्टॉफ 

  मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही संधिग्ध व्यक्तियों में अफरा तफरी मच गया और सभी भगने लगे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस होने से घेरा बंदी करते हुए सभी को पकड लिया गया। संदिग्ध व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम  विजय पिता श्रीकिशन मीणा , रवि पिता शिवनारायण मीणा , दिलीप उर्फ पप्पू मीणा ,राजू उर्फ राजनारायण पिता आत्माराम मीणा निवासीगण दौलतपुरा थाना तलेन , राहुल पिता पुरूषोत्तम मीणा निवासी बरखेडाबीर थाना नरसिंहगढ , प्रेमनारायण उर्फ प्रेम पिता मानसिंह लोधी निवासी सूरजपोल के पास नरसिंहगढ का बताया। इनके बताये अनुसार इन्होेने ग्राम कोटरीकला के पास लूट की घटना जिसमें नगदी 23700रू, कागजात एवं बैग आदि लूट करना बताया। इसके अतिरिक्त आस पास के क्षेत्र से विद्युत मोटरोें की चोरी करना स्वीकार किया। थाना कुरावर के अपराध क्र. 12/20 धारा 394 भादवि में फरियादी रितेश मीणा से झपट कर काले रंग का बैग लूट लिया गया था जिसमें रूपये पैसों के साथ साथ फरियादी के दस्तावेज भी थे। जिसे बैग एवं फरियादी के दस्तावेज सहित लूट की रकम 13700/-रू बरामद करने में सफलता मिली है इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपीयों के द्वारा एक बिना नंबर की मोटर सायकल सीडी डीलक्स को भी शुजालपुर से चोरी की गई थी जिसे भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार सख्ती से पूछताछ करने पर विधुत मोटर चोरी की घटना से संबंधित 01 बडी जलधारा मोटर पंप जिसकी कीमत लगभग 20,000/-रू तथा 01 समिर्शिवल मोटर पंप जिसकी कीमत लगभग 20,000/-रू है। जिसे इन लोगों ने मिलकर चोरी किया था इन दोनों पंप को भी बरामद करने में सफलता मिली है।

इस प्रकार आरोपीगणों से थाना कुरावर के तीन मामलों जिनमें (1) अपराध क्र0 12/20 धारा 394 भादवि (2) अपराध क्र0 23/20 धारा 379 भादवि (3) 24/20 धारा 379 भादवि के मामलों में आरोपीगणों से नगदी 13,700/-रू, 04 मोटर सायकलें व पानी की विधुत मोटर 2 नग पंप एवं 01 लोहे की तलवार, 40000/-रू के चैक कुल मशरूका कीमती 2,30,000/-रू एवं चैकों को विधिवत जप्त कर बरामद किया गया है। आरोपीगणों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट