तेंज रफ्तार की वजह से मिनी ट्रक खाई में चालक की मौत

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। बेलगाम मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा मौके पर चालक की मौत,सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी,मृतिक चालक प्रमोद द्विवेदी उम्र 26 वर्ष आम्हा गाँव के है निवासी,मिनी ट्रक के तेज रफ्तार और स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से हुआ है हदासा,कमर्जी थाना क्षेत्र के चिलरी गाँव की घटना।।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट