रेती माफिया पर महसूल विभाग की कारवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2020
- 616 views
1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य के 16 सेक्शन पंप व 4 लोहे के छोटे जहाज जब्त
भिवंडी ।। भिवंडी में अवैध रुप से रेती उत्खनन की घटनाऐ में प्रतिदिन वृद्धि हो रही हैं. वही भिवंडी के महसूल अधिकारियों ने रेती उत्खनन व माफियाऔ पर शिंकजा कसने के लिए कमर कस रखी हुई हैं. इसी क्रम में कल रात बड़े पैमाने पर रेती माफियाऔ के अड्डों पर छापेमारी कर 1 करोड़ 20 लाख मूल्य के सामग्री जब्त कर नष्ट कर दिया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार समुद्री किनारों से रेती निकालने के लिए सरकार ने बैंन कर रखा हैं किन्तु रेती माफियाऔ ने कल्याण से कोन गांव खाड़ी व कशेली से सुराई खाड़ी किनारों से छोटे लोहे के पानी जहाजो व सेक्शन पंप द्वारा अवैध रूप से रेती निकाला जा रहा हैं.इस बात की गुप्त जानकारी भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ.मोहन नलदकर व भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ को मिली थी. गुप्त सूचनानुसार मिली जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश उन्होंने महसूल अधिकारियों को दी. महसूल अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की सयुक्त टीम ने उक्त जगहों पर छापेमारी कर 1 करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य के 16 सेक्शन पंप सहित 4 छोटे पानी के जहाज जब्त किया हैं ।.
भिवंडी तालुका के अंर्तगत कल्याण से कोनगांव खाड़ी व कशेली से सुराई सारंग खाड़ी में रेती माफियाऔ ने अड्डा बनाकर रखा हुआ हैं. इन्हीं खाड़ी किनारों से प्रतिदिन रेत माफिया सैकड़ों गाडियां रेती उत्खनन करते हैं.इस बात की जानकारी शासन के आलाधिकारियों को मिली थी. जिसके कारण महसूल विभाग व कोन गांव पुलिस की सयुक्त टीम ने उक्त दोनो ठिकानों पर छापामारी की. कल्याण कोनगांव खाडी के छापे के दरम्यान 2 सेक्शन पंप व 1 छोटे पानी के जहाज जब्त किया हैं वही पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया.इसके साथ ही कशेली से सारंग सुराई खाडी से 14 सेक्शन पंप व 3 पानी के छोटे जहाज जब्त कर 10 अज्ञातो के खिलाफ कोन गांव पुलिस ने मामला दर्ज किया. इन दोनों ठिकानों पर छापेमारी के दरम्यान 1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य के 16 सेक्शन पंप व 4 छोटे पानी के जहाज जब्त किया गया है. इस छापेमारी से रेती माफियाऔ में हडकंप मचा हुआ हैं ।
रिपोर्टर