यादव अहीर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 फरवरी को
- Hindi Samaachar
- Feb 10, 2020
- 232 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
तलेन ।। यादव अहीर समाज क्षेत्र राजगढ़ ,शाजापुर के तत्वावधान में 20 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 फरवरी 2020 को नगर तलेन से 5 किलोमीटर दूर श्री कृष्ण धाम लाटाहेड़ी मैं संपन्न होगा। जिसमें 40 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेगे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मे वर वधु का आगमन सुबह 9 बजे सत्यनारायण कथा 9 बजे प्रति भोज 11 बजे से 3 बजे तक चंवरी फेरा व लगन दोपहर 12 बजे से व विदाई शाम 4 बजे होगी। सम्मेलन समिति अध्यक्ष हरि ओम यादव कार्यवाह अध्यक्ष रतन सिंह यादव कोषाध्यक्ष करण सिंह यादव सचिव कैलाश नारायण यादव व समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
रिपोर्टर