शाहगंज में मिनीबस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,

जौनपुर।। शाहगंज क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप लखनऊ बलिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार से जा रही एक विद्यालय की मिनी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत के गई जबकि ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया खेतासराय क्षेत्र के बारा गांव निवासी सौरभ कुमार (20) पुत्र कमलेश  अपने ममेरे भाई विवेक (14) पुत्र शंभू लाल निवासी बढ़ौना  को मोटर साइकिल पर बैठाकर जा रहा था। बढ़ौना गांव के समीप स्कूल बस की चपेट में आकर सौरभ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल विवेक  को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफ़र कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व मिनी बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट