भिवंडी में 35 वर्षीय व्यक्ति का अपहरणअपहरणकर्ता ने मांगा 15 लाख की फिरौती।महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2020
- 427 views
भिवंडी।। भिवंडी में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण कर अपहरणकर्ताऔ ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने की सनसनी घटना प्रकाश में आया हैं वही पर पुलिस ने एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.सभी आरोपियों को न्यायालय में हाजिर करने पर न्यायालय ने 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं.मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत पूर्णा गांव निवासी मोहम्मद शकील खान पिछले 6 फरवरी से लापता था.लापता होने की शिकायत पत्नी अस्मा मोहम्मद शकील खान ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.जिसकी जांच पुलिस कर रही थी.इसी दरम्यान पत्नी आस्मा के मोबाइल फोन पर वाट्स आप के जरिये अपहरणकर्ताऔ ने संपर्क कर उससे 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.जिसकी पुनः शिकायत पत्नी आस्मा ने नारपोली पुलिस से किया.
रिपोर्टर