भिवंडी में 35 वर्षीय व्यक्ति का अपहरणअपहरणकर्ता ने मांगा 15 लाख की फिरौती।महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण कर अपहरणकर्ताऔ ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने की सनसनी घटना प्रकाश में आया हैं वही पर पुलिस ने एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.सभी आरोपियों को न्यायालय में हाजिर करने पर न्यायालय ने 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं.मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत पूर्णा गांव निवासी मोहम्मद शकील खान पिछले 6 फरवरी से लापता था.लापता होने की शिकायत पत्नी अस्मा मोहम्मद शकील खान ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.जिसकी जांच पुलिस कर रही थी.इसी दरम्यान पत्नी आस्मा के मोबाइल फोन पर वाट्स आप के जरिये अपहरणकर्ताऔ ने संपर्क कर उससे 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.जिसकी पुनः शिकायत पत्नी आस्मा ने नारपोली पुलिस से किया. 

       घटना को गंभीरता से देखते हुए नारपोली पुलिस ने इस घटना को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.जिसके कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें व सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र गावित के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस ने एक टीम का गठन कर तत्काल आरोपियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई शुरू की .गुप्त सूचना के आधार पर बारकुपाडा ,अंबरनाथ निवासी वसीउल्लाह सीताबुल्ला खान (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.पूछताछ के दरम्यान वसीउल्लाह खान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए शकीन खान की अपहरण संबंधी सभी जानकारियाँ पुलिस को बताया.वही पर खान द्वारा बताऐ गये स्थान पर छापामार शकील खान को अबंरनाथ के एक दुकान के गाले में हाथ पैर बांधकर रखा गया था.उस दुकान का शटर बंद था भिवंडी पुलिस फायर बिग्रेड के सहायता से उस दुकान का गाला खुलवाया .जिसमें शकील खान का हाथ पैर बांधकर रखा गया था.वही पर इसकी देखरेख करने के लिए वसीम इसरार खान को आरोपियों ने छोड़ रखा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही पर अपहृत व्यक्ति को मुक्त करवाया.  पुलिस ने वसीम खान से पूछताछ करने पर बताया कि शगीर खान व अपहृत शकील खान की पहचान थी.शगीर खान ने 5 फरवरी के दिन एक महिला से शकील खान को फोनकर कल्याण मिलने के लिए बुलाया था.जहाँ पर उसका अपहरण कर एक जंगल में रखा गया था. बाद में उसे अंबरनाथ स्थित एक दुकान के गाले में बंद कर दिया गया. वही से उसके पत्नी अस्मा से फोनकर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी. नारपोली पुलिस ने शगीर अब्दुल रेहमान चौधरी (24 रा . उल्हासनगर ) , वसीम इसरार खान (22, रा. ग्रीनपार्क पुणे ) , अब्दुलकलाम अब्दुलसलाम खान (22, वर्ष रा . उल्हासनगर ), वसीउल्लाह सीताबुल्ला खान (22, रा . अंबरनाथ ), व महिला स्वाती सीताराम माली (22 , रा . उल्हासनगर ) को गिरफ्तार कर लिया.वही पर सलमान ( रा . कोंढवा , पुणे ) फरार होने में कामयाब हो गया.वही पर आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में जारी हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को भिवंडी न्यायालय में पुलिस ने हाजिर किया.जहां पर न्यायालय ने 12 फरवरी तक सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट