बड़े गांजा तस्करों को किया गिरफ़्तार, 4 लाख रुपये कीमत का 28 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद
- Hindi Samaachar
- Feb 12, 2020
- 131 views
सीधी ।। थाना पचोर की पुलिस ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है जिसके तहत बड़े गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है गांजा तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे का एक बहुत बड़ा कंसाइनमेंट कहीं डिलीवर करने ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस की तत्परता ने नाकाम कर दिया और आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया है।
गुरुवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ट्रेन से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है सूचना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि उक्त संदेही व्यक्ति पचोर रेल्वे स्टेशन पर आने वाला है, सूचना की तस्दीक हेतू थाना प्रभारी पचोर सुनील श्रीवास्तव द्वारा उनि संदीप सिंह मीणा के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की जिस पर उनि मीणा की टीम द्वारा एक बड़े गांजा तस्कर दामोदर उर्फ दामू पिता किशन लाल माली उम्र 52 साल निवासी बस स्टेन्ड खिलचीपुर थाना खिलचीपुर को 23.100 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 3 लाख 12 हजार रुपये के साथ पचोर रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना पचोर मे अपराध क्रमांक 58/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपी दामोदर के कब्जे मे मिले मादक पदार्थ गान्जे के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गाँजा राजस्थान से लाना तथा सारंगपुर में एक पार्टी देना था पर पार्टी नियत स्थान पर नही आने पर वापस अपने घर खिलचीपुर जा रहा था जिसे पचोर पुलिस ने पकड लिया, पूछताछ के दौरान अपने साथी रामप्रसाद पिता कंवर लाल दांगी उम्र 30 साल नि ग्राम गाड़ाहेड, थाना खिलचीपुर के बारे मे बताया जो दोनो मिलकर पशु आहार तथा खली की की दुकान की आड़ मे बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई करने का काम करते थे जिसे दामोदर की निशान देही पर रामप्रसाद दांगी नि. ग्राम गाड़ाहेट खिलचीपुर को गिरफ़्तार किया तथा खली की दुकान से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 70 हजार रुपये को रामप्रसाद दांगी के कब्जे से प्राप्त किया।
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
रिपोर्टर