जिले में रेत माफियाओं का आतंक, सोन नदी से रेत लोड करके आ रहे 407 गरीब की झोपड़ी में जा घुसा, जहां एक सो रही 40 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं ,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है*

सीधी ।। जिले में रेत माफियाओं का आतंक, सोन नदी से रेत लोड करके आ रहे 407 गरीब की झोपड़ी में जा घुसा, जहां एक सो रही 40 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं ,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है*

जिले में रेत माफियाओं का आतंक, सोन नदी से रेत लोड करके आ रहे 407 गरीब की झोपड़ी में जा घुसा, जहां एक सो रही 40 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं ,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है

जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरी गांव में आज रेत लदा वाहन घर में घुस जाने से एक महीला कि मौत हो गई है जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों द्वारा अस्पताल चौक में शव रखकर प्रर्दशन किया । मौके पर अपर कलेक्टर, एसडीएम गोपद बनास, तहसीलदार गोपद बनास, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा समेत भारी पुलिस बल तैनात हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जमोड़ी थाना के माधुरी गांव मे सुबह करीब 4 बजे अवैध रेत का परिवहन कर रहे 407 वाहन के घर में घुस जाने से अंदर सो रही महिला सावित्री कुशवाहा की मौत हो गई है जबकि उसकी दो बच्चिया 9बर्ष 16 बर्ष की गंभीर रूप जे घायल हैं। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ,वह उनके द्वारा शव को अस्पताल चौक पर रख कर प्रर्दशन किया गया है, पुलिस द्वारा अपनी गलती न मानते हुए लगातार परिजनों पर दवाब बनाया जा रहा है कि प्रदर्शन खत्म कर दिया जाए जबकि परिजन वरिष्ठ अधिकारियों के आने इंतजार में थे


गौरतलब है कि जमोड़ी थाना से लागातार अवैध रेत का कारोबार चल रहा है । लेकिन आज हुई दुखद घटना ने इनके दाबो की पोल खोल दी,अपने घर में सो रही युवती को कहा पता था कि अब उसकी सुबह नहीं होने वाली है। और वैसे भी किसी न किसी बात को लेकर जमोड़ी थाना आए दिन चर्चा में बना रहता है फिर चाहे बात एक्सीडेंट से मौत कि हो, संदिग्ध लाश मिलने कि हो या बलत्कार की,और थाना प्रभारी कि बदकिस्मती कहे या कुछ और जब से आए विवादों के साए में ही रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट