राजेंद्र कुमार तिवारी बने यूपी के मुख्य सचिव

  लखनऊ ।। महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश को पूर्णकालिक मुख्य सचिव मिल गया है। योगी सरकार ने अनूप चंद्र पांडेय के रिटायर होने के बाद से अब तक मुख्य सचिव पद पर कार्यवाहक के तौर पर कार्य कर रहे राजेंद्र कुमार तिवारी को ही ये जिम्मेदारी सौंप दी है। शासन की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है  बता दें राजेंद्र कुमार तिवारी अब तक मुख्य सचिव पद की कार्यवाहक जिम्मेदारी के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पद भी संभाल रहे थे आमतौर पर उत्तर प्रदेश में ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब इतने बड़े प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी टीम को लीड करने वाले मुख्य सचिव भी पिछले कई महीनों से कार्यकारी रहे बता दें कि 31 अगस्त, 2019 को अनूप चंद्र पांडेय के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव की खोज शुरू हुई थी।कार्यकारी के तौर पर राजेंद्र कुमार तिवारी को उस समय ये जिम्मेदारी दी गई थी हालांकि तभी से चल रही मुख्य सचिव बनने की रेस में भी राजेंद्र तिवारी ही प्रबल दावेदार माने जाते थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट