धनराज सिंह महाविद्यालय, सिकन्दरा के निर्माण में देंगे 5 लाख - ई0 आई पी गुप्ता

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

(जमुई) सिकन्दरा ।। जमुई के पिरहंडा में स्थित धनराज सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर और महाविद्यालय के प्रबंधन के आग्रह पर कॉलेज पहुँचा। कॉलेज के प्रथम तल के निर्माण का कार्य आज शुरू हुआ है। मैंने अपने निजी कोष से प्रथम तल के निर्माण में 5 लाख रुपये कॉलेज प्रबन्धन को सहयोग देने की  बात कही है। मैंने अपने सम्बोधन में "सोसाइटी शैल बी गिवेन बैक (Society Shall be given back)" पर अपनी बात विस्तृत रूप से कहा।

इस कॉलेज को मूर्त रूप देने वाले श्री राजेन्द्र सिंग जी, कांग्रेस के श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी, श्री अरुण शर्मा जी राजद के श्री चुन्नी लाल यादव जी, श्री अमरीका यादव जी, श्री महेश्वर यादव, सी पी आई के श्री सुनील यादव जी सहित महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्रोफेसर गण एवं कर्मचारीगण और सिकन्दरा के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट