शिवसेना ने मनाई छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जयंती

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय अमहा में वीर सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई जन्म जयंती इस बीच शिवसेना जिला प्रमुख विवेक पांडे द्वारा बताया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के एक महान योद्धा राजा एवं रणनीतिकार थे जिन्होंने 1674 ई में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी उन्होंने कई वर्ष औरंगजेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया सन 1674 में रायगढ़ मे उनका राज्याभिषेक हुआ और वह छत्रपति शिवाजी महाराज बने

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज सदैव से ही गोरिल्ला छाप लड़ाई लड़ने में माहिर जाने जाते थे वीर शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 शिवनेरी दुर्ग में हुआ वीर शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी भोसले के नाम से जाने जाते थे वीर शिवाजी हम हिंदुओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने मुगलों से वीरों की तरह लड़ते हुए लोहा लिया एवं मार गिराया आज देश को वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जरूरत है एवं देश रक्षा के लिए हम  जैसे युवाओं को खुद वीर शिवाजी की राहों पर चलकर बनने की जरूरत है कोई भी इंसान मां की पेट से छत्रपति शिवाजी बनकर नहीं पैदा होता इस धरती पर अगर जन्म लिए हैं तो मातृभूमि का कर्ज  एवं फर्ज अदा करने के लिए हमें खुद इन महान योद्धाओं से प्रेरित होकर वीर शिवाजी बनने की जरूरत है हम जैसे युवाओं को आज गंदी राजनीति से निकलकर देश की सच्ची सेवा करके समाज को सुरक्षित करने की जरूरत है श्री पांडे ने कहा कि जब हौसले बुलंद हो तो एक पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है इस बीच समस्त शिव सैनिकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती मनाते हुए नारियल तोड़कर एवं लड्डू वितरण कर खुशी के पावन अवसर पर जश्न मनाया इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान और बल्ले शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना जिला मंत्री  रंजन भारती शिवसेना सीधी विधानसभा प्रमुख अनिल गुप्ता शिवसेना सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा युवा जिला उपाध्यक्ष गोविंद भारती युवा उपाध्यक्ष बद्री साकेत शिवसेना तेंदुआ मंडल अध्यक्ष आकाश चौहान छोटे वर्मा बबलू कुशवाहा राजन मिश्रा सूरज गुप्ता मनोज पनिका ओपी गोस्वामी शहीत कई शिवसैनिक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट