मानव सेवा ईश्वर सेवा गौरव सिंह राठौड़ ।


ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार जमुई से  संवाददाता शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

(जमुई)  झाझा  ---   बुधवार नगर झाझा अंतर्गत समाजसेवी सह नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ की नजर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मंजू सोरेन पर गई जो चकाई प्रखंड के रहने वाले हैं, मंजू सोरेन ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से इसी तरह शहरों में घूम घूम कर अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं यहां तक कि कपड़े की अभाव इतनी है एक ही कपड़े डाले बरसों बिता दिया इतनी बातें सुनकर युवा समाजसेवी गौरव सिंह राठौर की आंखें भर गई एवं तुरंत एक  कपड़े की दुकान पहुंच कर कपड़े का बंदोबस्त किया।जिसके बाद मंजु सोरेन ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और यह कार्य को लेकर फिर लोगों ने श्री गौरव का  प्रशंसा में अपनी गाथा गा रहे हैं बताते चलें कि या कारवां सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा अनवरत की जाती है जिसकी चर्चा पूरे जमुई जिला में पटल पर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट