सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न हुआ

                                           .                                 

सीधी  ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  तलेन के 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का  दीक्षांत समारोह अतिथियों  की गरिमामयी उपस्थिति में  संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।अतिथियों का स्वागत  विद्यालय की  छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया व परिचय आचार्य जसवंत सिंह उमठ ने कराया ।कार्यक्रम की भूमिका रचना सोनी दीदी ने रखी  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.सच्चिदानंद माहेश्वरी,मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह चंदेल,विशेष अतिथि डॉ.हेमंत अधिकारी रहे | मुख्य वक्ता श्री चंदेल ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। विद्यार्थी  जीवन में सजगता,उत्सुकता व  सूक्ष्मनिरिक्षण के सिद्धांत पर चलकर ही तरक्की कर सकते हैं। विशेष अतिथि ने भैया बहिनों को कभी भी प्रज्ञा अपराध ना करने की सीख दी । कक्षा बारहवीं के भैया बहिनों ने अपने अपने अनुभव कथन प्रस्तुत किये । कक्षा ग्यारहवीं के भैया बहिनों ने कक्षा बारहवीं के भैया बहिनों को उपहार दिये ।कक्षा बारहवीं के भैया बहिनो के द्वारा विद्यालय को प्रतीक चिन्ह के रूप में कुर्सी,  चाय कंटेनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ आचार्य मुरलीधर लववंशी ने माना । कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के बहिनो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य चंद्र सिंह सोनगरा, व्यवस्थापक महेंद्र यादव,समिति सदस्य, पत्रकार बंधु, आचार्य परिवार उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश राठौर ने दी ।                      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट