महाशिवरात्रि को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट  

जमुई  झाझा  ।।  आज देर संध्या झाझा नगर क्षेत्र के ग्राम चरघरा में शिवमंदिर के प्रांगण मे बैठक महिंद्र साव की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। जिसमे महाशिवरात्रि को लेकर बाबा भोलेनाथ की बारात धूमधाम से  निकाली जाएगी बरात में भूत - बेताल के साथ बेंड - बाजा ढ़ोल ताशा व नगारा की धुन पर सेकड़ो श्रद्धलुओं इस बारात में शामिल होंगे। इस मौके पर ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधन सलेश कुमार साव ने कहा हर साल की भातिं इस बार भी शहर से लेकर गांव कस्बों तक मे श्रद्धालुओं बाबा भोलेनाथ की बाराती में उत्साह के साथ हर हर महादेव जयघोष करते हुए बारात में शामिल होंगे ।  इस अवसर मनोहर साव, जयप्रकाश साव, महिंद्र साव, सुलेन्द्र साव, दिलीप साव ,प्रवीण साव, मनोज साव ,उपेंद्र साव,  धनुषधारी साव ,विशुनदेव साव, शिव कुमार साव, गौतम साव, प्रभु साव, ओर आप के चहेते भाई सिंटू साव मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट