देशी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा। शराब व्यवसायी अनिल भोईर पुलिस के चंगुल से फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 22, 2020
- 478 views
भिवंडी ।। शहर के मजदूर बस्तियों में अवैध रूप से देशी शराब के व्यवसाय में लिप्त लोगों पर पुलिस ने निगाह बनाकर रखी हुई हैं जिसके कारण शहर से दूर ग्रामीण भागों में खाड़ी के किनारे देशी शराब बनाने का काला कारोबार शराब माफियाऔ द्वारा किया जा रहा हैं.खाडी के किनारे बनी शराब को शहर के विभिन्न कोने में रात के अंधेरे में सप्लाई भी शराब माफिया करते हैं.इस बात की गुप्त सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस स्टेशन के गस्तीदल ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त कर लिया हैं.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार भरोडी गांव स्थित रुपा देवी तबेला के पीछे खाड़ी के पास अनिल भोईर नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बनाने की गुप्त सूचना नारपोली पुलिस को मिली थी. गस्त पर निकले पुलिस उप निरीक्षक भाट ने अपने टीम पुलिस हवलदार दलवी,भोसले, म्हाणुणकर आदि के साथ सूचना के जगह पर छापामारकर देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 6 ड्रम वाॅश व अन्य साहित्य सहित 10 लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट्र कर दिया. वही पर झाड़ियों का फायदा उठाकर शराब बनाने वाला अनिल भोईर पुलिस के चंगुल से बचकर फरार होने में कामयाब हो गया.नारपोली पुलिस ने अनिल भोईर के खिलाफ महाराष्ट्र दारु बंदी कायदा कलम 67(फ) प्रमाणे गुनाह दाखिल किया हैं. जिसकी जांच भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ,सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग नितीन कौसड़ीकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी बा. शिंदे के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस कर रही हैं.
रिपोर्टर