हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
- Hindi Samaachar
- Feb 22, 2020
- 125 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
तलेन ।। नगर तलेन में महाशिवरात्रि पर्व धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। अलसुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी। सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया वही भगवान शिव की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें मनोहारी रूप प्रदान किया गया। हिंदू धार्मिक उत्सव समिति द्वारा भगवान शिव की शोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली गई जो गुरु आश्रम से प्रारंभ होकर , उगल नदी स्थित शिवालय , यादव मोहल्ला स्थिति मनकामेश्वर मंदिर, टाटंया साहब की छतरी स्थिति व शिवालय, इकलेरा रोड स्थित शिवालय, से होकर पुनः सद्गुरु आश्रम पहुंचा जहां पर आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। वहीं देर रात तक शिवालयो पर भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा।
रिपोर्टर