शिवसेना ने जिले के गर्ल्स हॉस्टल की अर्धव्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Feb 24, 2020
- 170 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले के गर्ल्स हॉस्टलो के अर्धव्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा ।
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिले में चल रहे गर्ल्स हॉस्टलों में आए दिन समस्याएं बनी रहती है जैसे भोजन की समस्या एवं गर्ल्स हॉस्टलों के सामने नशेड़ीओ का जमावड़ा साथ में उचित व्यवस्था ना मिल पाने जैसी समस्याएं छात्राओं को बनी रहती है जिसको लेकर छात्राओं द्वारा जिला प्रशासन से कई बार माग भी रखी गई लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया एवं नशेड़ीओ को लेकर पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई छात्राओं द्वारा लेकिन प्रशासन में सक्रियता नहीं दिखाई गई एवं हॉस्टलों की दुर्दशा को लेकर छात्राएं काफी परेशान रहती हैं जिसको लेकर जिला कलेक्टर महोदय जी से अवगत कराया गया एवं माग रखी गई की जिले के हर हॉस्टलों की जांच कर छात्राओं को उचित व्यवस्था दिया जाए साथ में हर हॉस्टल मे बिल्डिंग के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं साथ में हर हॉस्टल में महिला पुलिस तैनात किया जाए जिससे छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने एवं रहने में एक अच्छी सुरक्षा मिल सके इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि जिला कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है की जांच जल्द से जल्द जाच किया जावेगा एवं छात्राओं को उचित व्यवस्था सहित सुरक्षा भी दी जाएगी ।
इस बीच मौजूद रहे शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट सीधी विधानसभा प्रवक्ता राम दरस गोस्वामी शिवसेना सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना तेंदुआ मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती मनोज पनिका बृजेश मिश्रा छोटे वर्मा राजेश्वरी वर्मा सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे ।
रिपोर्टर