भिवंडी में नहीं होने देंगे ओवैसी की सभा - संतोष शेट्टी

भिवंडी ।। सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में आगामी 27 फरवरी को एआईएमआईएम भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू की अध्यक्षता में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भिवंडी में सभा होने वाला है.इस सभा की जानकारी मिलते ही भिवंडी भाजपा ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है.भाजपा  भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने एआईएमआईए प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी का विरोध करते हुये कहा है कि उन्हें शहर में घुसने तक नहीं दिया जायेगा.भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नाकाबंदी करके उन्हें रोक दिया जायेगा.वहीं उन्होंने कहा कि संवेदनशील शहर भिवंडी में हिन्दू-मुस्लिम समाज में सर्वधर्मसमभाव का वातावरण है और शहर के सर्वधर्म समभाव का वातावरण बनाये रखने के लिये भाजपा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की सभा के लिये अनुमति न देने की मांग करेगी.गौरतलब है कि आगामी 27 फरवरी को सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में धोबीतालाब स्थित परशुराम टावरे स्टेडियम में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की सभा होने वाली है.जिसकी तैयारी भिवंडी एआईएमआईएम के  पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरशोर से किया जा रहा है.लेकिन ओवैसी के सभा की जानकारी मिलते ही भाजपा ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है.उक्त विषय को लेकर भाजपा भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने भाजपा मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकार परिषद का आयोजन करके कहा है कि पूर्व विधायक वारिस पठान द्वारा विवादित बयान देने के बाद ही ओवैसी की सभा का आयोजन भिवंडी में किया जा रहा  है.जिससे शहर का शांति व्यवस्था व वातावरण खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.जिसके लिये भाजपा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर ओवैसी की सभा के लिये अनुमति न देने का अनुरोध करेगी.यदि पुलिस द्वारा अनुमति दी गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ओवैसी को शहर में घुसने नहीं दिया जायेगा.और भिवंडी शहर के अमन व शांति तथा भाईचारे का वातावरण कायम रखने के लिए भाजपा हरसंभव प्रयास करेगी. इसी प्रकार निष्क्रिय शासनविरूद्ध 25 फरवरी 2020 को भाजपा द्वारा राज्यव्यापी धरना आंदोलन करने का निर्णय लिया  गया है.इसी क्रम में भिवंडी भाजपा द्वारा भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जायेगा और प्रांत अधिकारी डॉ मोहन नलदकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा.उक्त अवसर पर एडवोकेट हर्षल पाटील,प्रेम नारायण राय, यशवंत टावरे,प्रेषित जयवंत, मनोज सिंह ठाकुर, विशाल पाठारे,जिया लाल गुप्ता, मारूती देशमुख, संजय पाटील, दीपक झा , बालमुकुन्द शुक्ला आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट