
पुलिस ने बकरी चोर को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2020
- 580 views
भिवंडी ।। घास चरने गयी बकरी को चोरों ने पकड़ कर रिक्शा से चोरी करने की घटना कटाई गांव में घटित हुई हैं.बकरी मालिक की उपस्थिति व आस पास रहिवासी परिसर होने के कारण रहिवासियों तथा बकरी मालिक ने बकरी चोर को पहले धुनाई किया,बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया हैं. निजामपुरा पुलिस ने बकरी चोरी प्रकरण में चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह निवासी राहील नबीद अंबिलकर व आफान इस्माईल एलेकर व सईम सलीम कुवारी निवासी बंदर मोहल्ला तीनों मिलकर खाड़ीपार स्थित कटाई गांव के कटाई बाग परिसर से बकरी चोरी करने हेतु रिक्शा से गये थे. इसी परिसर के आमीना बाग स्थित खुली जमीन पर तीन बकरियाँ चर रही थी.चोरों ने घास चर रही तीनों बकरियों को पकड़कर रिक्शा में जैसे डालने का प्रयास किया वैसे ही पास में खड़े बकरी मालिक कपिल सखाराम घरत व उनके मित्रों ने तीनों को पकड़कर पहले धुलाई किया. बाद में निजामपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. निजामपुर पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ भादंवि कलम 379, 511, 34 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं ।
रिपोर्टर