बेटी -बेटा एक समान ,कभी न करे इनका अपमान

भदोही ।। जिलाधिकारी भदोही के आदेश के क्रम में बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन वृद्वा पेंशन दिब्यानजन शक्तिकरण पेंशन हेल्प लाइन नम्बर 1098.181,112,1090, योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में कार्यक्रम का आयोजना प्रचार प्रसार के माध्यम से किया गया बेटियों को पढ़ाई के  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला से सम्बन्धित विकास खण्ड डीध में ग्राम सभा कुरमैचा में नुक्ड नाटक के माध्यम से किया गया प्रचार-प्रसार पकिया गया किया गया ।

भदोही  जिलाधिकारी  के आदेश के क्रम में  महिला कल्याण विभाग द्वारा  विकास खण्ड डीध न्यायपंचायत कुरमैचा में नुक्ड नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार.प्रसार हेतु कु0 शिल्पा शुक्ला द्वारा अपने सम्बोधन में बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बेटियों को आगे बढ़ने हेतु पढाई के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि आज बेटियां इन्हीं बच्चियों की तरह अपना एवं अपने जनपद व माता पिता का नाम रोशन कर सकती हैं और सभी अभिभावकों से अपील की कि बेटी और बेटा में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह बच्चियां जनपद की माॅडल है। कार्यक्रम के अन्त में वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर/प्रशासक कु0 शिल्पा शुक्ला  ने बच्चियो के साथ सेल्फी प्वांइट पर जाकर सेल्फी भी ली बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में  बच्चियों ने कहा कि हम अपने.अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता से प्राप्त किया और बच्चियों ने यह भी बताया कि आज की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। यदि उनमें आत्म विश्वास है तो हर काम सम्भव है। उक्त अवसर बेटीयों द्वारा अपने.अपने क्षेत्र की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा स्वागत  गीतए सांस्कृतिक कार्यक्रम व बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री राज कुमार गुप्ता व0स0 वन स्टाप सेन्टर से कु0शिल्पा शुक्ला महिला शक्ति केन्द्र से प्रिंयका गुप्ता रेशमा भारती जिला बाल संरक्षण इकाइ कार्यालय से मीना गुप्ता किरन यादव सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय विवेक कुमार गोपाल कृष्ण यादव एंव लोक गीत गायक शेषमणि सरोज आगन वाडी के कार्यकती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यालयों के छात्राएं एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट