कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, संदिग्ध लोगों के लिए किए गए खास इंतजाम

जौनपुर ।। कोरोना वायरस को लेकर कई देशों में भूचाल आया हुआ था, जिसको लेकर लोगों में हलचल मची हुई थी। वहीं बीते दोनों देश के बाद प्रदेश में वायरस की दस्तक को लेकर लोगों में सनसनी फैल गई। इसके चलते स्वास्थ महकमे को भी एलर्ट कर दिया गया है। 

बीते मंगलवार को आगरा में वायरस को लेकर हड़कंप मचा गया। जिसमें एक दर्जन लोगों की जांच कि गई थी, जिसमें लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अभी तक जौनपुर जनपद में कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिले में स्वास्थ कर्मियों को सक्रिय होकर आने वाले मरीजों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड  बनकर तैयार हो गया था। किसी भी संदिग्ध मरीज के जानकारी आने पर आइसोलेटेड वार्ड में उसकी कोरोना जांच की जाएगी। यहां तक कि उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी कराई जाएगी। जौनपुर के स्वास्थ विभाग ने जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी को सक्रिय कर दिया है। हालांकि कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है बावजूद जिला अस्पताल में संदिग्ध रोगियों के लिए अलग वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट