सत्ता में हिस्सेदारी के लिए हमें अपनी मारक क्षमता को प्रदर्शित करना होगा - ई0 आई पी गुप्ता

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

सहरसा ।। शंकर चौक विवाह भवन, सहरसा में अखिल भारतीय पान महासंघ की एक जिला सम्मेलन आयोजित की गई।

इस  जिसमें जिले के विभिन्न  भाग से पान समुदाय के लोगों ने भाग लिया।  22 मार्च 2020 को पटना के बापु सभागार में होने वाले " पान शक्ति प्रदर्शन" के लिए बापु सभागार भरो अभियान को लेकर था। इस बैठक में हाजरों लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सीताराम दास जी ने किया।  मुख्यातिथि ई0 आई पी गुप्ता  ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि 22 मार्च 2020 को होने वाले अखिल भारतीय पान महासंघ की रैली ऐतिहासिक होगी। हमारी एक ही नारा : हमें पहचानो, जानो और मानो । पहचानो कि हम पान समाज ताँती, ततवा, ततमा, गुप्ता, मंडल, चपोता, शर्मा, वर्मा, सिन्हा, मांझी ,दास, केसरी, कनौजिया, महतो आदि उपनामों से जाने जाते हैं। जानो की हम बिहार में 80 लाख और झारखंड में 35 लाख है। और मान लो कि अब हमने अपनी मतदान करने की क्षमता और मतदान करने के तरीके को बदल दिया है।   उन्होंने आगे कहा कि सहरसा में सभी उभरते पान समुदाय के नेता को सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गयी और हमें उभरने नही दिया गया। बापु सभागार की रैली सिर्फ सत्ता के हिस्सेदारी के लिए नही है। ये रैली पान समुदाय के नैजवानो में मारक क्षमता पैदा करने के लिए भी है। जब हम मरने और मारने के लिए तैयार हो जाएंगे तब ये राजनीतिक पार्टी वाले सत्ता में हमारी हिस्सेदारी के लिए हमें ढुंढती फिरेगी। हिस्सेदारी पिछलग्गू औऱ झोला ढोने से नही मिलता उसे छीनना पड़ता है।

 सम्मेलन में आये मुख्य अतिथि के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसे सृष्टि शर्मा, दृष्टि शर्मा एवं किशोर दास ने प्रस्तुत किया । इस सम्मेलन की अध्यक्षता सीताराम दास एवं संचालन पवन शर्मा ने किया । इस सम्मेलन में उपस्थित हुए युवा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौपाल,दयाकांत शर्मा गौरव पान, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिलीप शर्मा, गणेश शर्मा,अशोक शर्मा, टुनटुन शर्मा,भगवान दास, अशोक शर्मा,सत्यनारायण चौपाल, उपेंद्र शर्मा,जयदेव शर्मा, शंकर शर्मा, चन्द्रकिशोर शर्मा, ई०सुरेंद्र शर्मा नरेशलाल दास, शिबलु शर्मा, पंडित लखनदेव शर्मा, रामदेव चौपाल,अगिनदेव चौपाल, संजय शर्मा,रविन्द्र शर्मा, राज जी,दिलीप शर्मा,अखिलेश शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट