भिवंडी से फर्जी माहितीबाज गिरफ्तार, बिल्डर से मांगा था 5,50,000 रिश्वत

रिश्वत नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय में दाखल किया याचिका

भिवंडी ।। भिवंडी महानहर पालिका क्षेत्र अंर्तगत दररोज अवैध इमारतों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं वही पर निर्माणाधीन या पूर्ण रूप से बनी अवैध इमारतों को निष्कासित करने के लिए सैकड़ों याचिका उच्च न्यायालय मुंबई में दाखल हैं। काई याचिका में उच्च न्यायालय ने अवैध इमारतों को निष्कासित करने का आदेश भी जारी किया हैं किन्तु भष्ट्र अधिकारियों के कारण न्यायालय द्वारा जारी किया आदेश के बाद भी मनपा प्रशासन अवैध इमारतों को
निष्कासित नही की हैं ।
     
इसके साथ ही काई फर्जी महितीबाज व फर्जी पत्रकार अवैध बन रही इमारतों का मनपा प्रशासन में शिकायत कर बिल्डरों से अवैध रूप से धन उगाही करते हैं बिल्डर द्वारा पैसा नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय में याचिका भी दाखल करने का गोरख धंधा भिवंडी शहर में बड़े स्तर पर फलफूल रहा हैं.ऐसे ही एक फर्जी महितीबाज पर बिल्डर से 5.50,000 रुपए रिश्वत मागने के जुर्म में शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं ।
   
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता नागांव, गुलजार में ग्राम पंचायत से परमीशन लेकर तल अधिक दो मंजिला इमारत बनाया था. इमारत बनने के बाद जमीन मालिक ने इसी इमारत पर एक और मंजिला अवैध रूप से बना लिया था.उस इमारत में सपरिवार रहकर दवा का व्यवसाय करता था. मनपा प्रशासन के कार्यालय में इरफान खान नामक फर्जी महितीबाज ने अवैध रुप से बनी इमारत को निष्कासित करने की शिकायत की थी.शिकायत के बाद अवैध रूप से बना तीसरा मंजिला व इमारत पर कार्रवाई नहीं होते देख इमारत निष्कासित करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखल किया था. जिसके कारण मनपा प्रशासन ने अबैध तीसरा मंजिला तोड़ दिया था ।
   
इसी दरम्यान इमारत के मालिक ने इरफान खान से मुलाकात की.इरफान खान ने इमारत के मालिक से 7,00,000 रुपये खंडनी कि मांग की , जो 5,50,000 रुपये खंडनी देना तय हुआ. इमारत के मालिक ने पहले 30,000 हजार दे चुका था.बाकी पैसे बाद में देने बात हुई थी ।
     
समय पर पैसे नही पाने के कारण इरफान खान माहितीबाज ने इमारत के मालिक को जान से मारने की धमकी दी.तथा मैं अंडरवर्ल्ड का आदमी हूं तुम्हारी इमारत धराशायी करवा दूंगा.इमारत के मालिक ने खंडनी नहीं देना चाहता था.इसलिए इरफान खान के खिलाफ सहा. पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग कौसडीकर के समक्ष शिकायत की.शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहा. पुलिस आयुक्त ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्ग दर्शक में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा को कार्रवाई करने का निदेश जारी किया.शांतिनगर नगर पुलिस ने दो से तीन बार योजनाबद्ध तरीके से इरफान को गिरफ्तार करने की योजना बनाई किन्तु उन्हे सफलता नहीं मिली. 4 मार्च को फर्जी माहितीबाज रहमान खान ने इमारत के मालिक को फोनकर 2 लाख रुपए की मांग की. जिसकी सूचना इमारत के मलिक ने शांतिनगर पुलिस को दी.पुलिस ने इरफान खान को गिरफ्तार करने की योजना बनाई. किन्तु 2 लाख रुपए लेने इरफान स्वयं नहीं आया. बल्कि एक दूसरा व्यक्ति आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे इरफान खान को फोनकर पैसा देने के लिए बुलाया. इरफान खान ने उसे पैसा लेकर पुराने भिवंडी मनपा मुख्यालय के पास स्थित आंबेडकर पुतले के पास बुलाया. जहाँ पर पहले से पहुँची पुलिस ने इरफान खान को 2 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.शांतिनगर पुलिस ने फर्जी महितीबाज इरफान फजलुर रहेमान खान (49) निवासी बंगालपुरा के खिलाफ भा दं वि के कलम 384,386 ,34 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं. जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक किरण कुमार कंबाडी कर रहे हैं।
       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट