![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//55240394c01a16b18c985e0f058a89dd9dbf7002.jpg)
होली व रंग पंचमी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
- Hindi Samaachar
- Mar 06, 2020
- 175 views
तलेन से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
तलेन ।। 6 मार्च को थाना परिसर तलेन में आगामी पर्व होली रंग पंचमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओपी सारंगपुर पदम सिंह बघेल, तहसीलदार पचोर सौरभ वर्मा, नयाब तहसीलदार प्रियंका बघेल , थाना प्रभारी रामनरेश राठौर ने ली । बैठक में होली दहन , होली पर गैर, और रंग पंचमी पर निकलने वाले जुलूस आदि पर चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों ने विद्युत मंडल व नगर परिषद के अधिकारी से व्यवस्था संबंधी चर्चा की एवं सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भाव से मनाने की अपील की।
बैठक में हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव , राधारमण तिवारी, डॉ ह्रदय नारायण महेश्वरी , डॉक्टर राजेंद्र जोशी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय भटर, मनमोहन यादव ,कृष्णपाल सिंह परमार, नारायण सिंह यादव, आजाद वंशकार, समसुद्दीन खा मेव, अब्दुल हाफिज पठान, रईस खा मेव, रईस खा आगा, बबलू मंसूरी, अकरम शाह, हबीब मसूरी, जब्बार मंसूरी , मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अशोक सोनी, पूर्व पार्षद अवध नारायण उपाध्याय, पूर्व पार्षद रमेश यादव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कमल यादव, कालु जाटव, मनोज यादव वकील, महफूज खान, पटवारी भारत सिंह भिलाला, विद्युत मंडल से शमीम मेवाती लाइनमैन, नगर परिषद से राजेश डोडिया सहित आदि उपस्थित। बैठक के पश्चात नगर में शांति सद्भाव बना रहे इस हेतु एक फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया।
रिपोर्टर