थानों पर हुआ समाधान दिवस का आयोजन

देवरिया ।। जनपद देवरिया के समस्त थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद मे कुल 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और प्राप्त प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष राजस्व और पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया, जिनके द्वारा कुल 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना बघौचघाट में सामाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया थानाध्यक्ष बघौचघाट को निर्देश दिया गया कि प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र एवं निष्पक्षता पूर्वक की जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त श्री मंगला प्रसाद एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल द्वारा थाना कोतवाली मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी गण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत थानों पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्त थानों पर समाधान दिवस आयोजित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट