पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ेगी सुभासपा - ओमप्रकाश राजभर

जौनपुर ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़े अल्पसंख्यक वह दलित मिलकर प्रदेश में सरकार बनाए जिससे इन वर्गों का उत्थान हो सके बगैर सरकार बनाएं पिछड़े दलितों और अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हो सकता उनके अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी यह बातें उन्होंने चन्दवक क्षेत्र के माहापुर गांव में पार्टी द्वारा आयोजित वंचित एकता विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस बात को हम 17 वर्षों से समझा रहे हैं 2 वर्ष और बचा है समाज के लोग चेते अगर कोई बरगलाता है तो उसको मुंह तोड़ जवाब दे भाजपा सरकार देश को बांटने में लगी है इसलिए वह सीए‌ए व एनपीआर के माध्यम से अल्पसंख्यकों को देश से निकालने की साजिश रची जा रही है इस साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे पिछड़ों व दलितों को मिलने वाले आरक्षण को बांटने की भी साजिश की जा रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा सपा बसपा व भाजपा ने अल्पसंख्यकों दलितों व पिछड़ों के साथ हमेशा अन्याय किया है उन्होंने कहा कि जैसे जनप्रतिनिधियों को वेतन दिया जाता है उसी प्रकार मतदाताओं को भी ₹5000 महीने पेंशन के रूप में मिलना चाहिए उन्होंने प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की श्री राजभर ने कहा कि किसानों व गरीबों को  बिजली मुफ्त दिया जाए सम्मेलन में विधायक कैलाशनाथ सोनकर डॉ बलिराज राजभर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश राजभर राकेश कुमार राजभर दिनेश राजभर गाजीपुर विनोद राजभर गौरी जियालाल राजभर शंकर मनोज राजभर शिव शंकर राजभर चंदन राजभर अच्छेलाल राम शशि प्रताप सिंह बजरंगी भारद्वाज पांचू राजभर संजय राजभर बेचू राजभर अमरावती देवी प्रमिला राजभर बोधी राजभर आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन - गुलाम मोहम्मद ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट