डांस बार पब तथा आर्केस्ट्रा बार बंद करने का फरमान जारी

 भिवंडी ।। देश सहित राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की सख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है .जिसके कारण राज्य सरकार ने सरकारी , सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा करने हेतु मनाही हुकुम जारी किया हैं.वही पर पुलिस प्रशासन द्वारा इस वायरस से बचाव के लिए नागरिकों के बीच जनजागृति अभियान चला रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ठाणे जिला अधिकारी राजेश ज. नार्वेकर ने ठाणे शहर तथा ग्रामीण परिसर में चल रहे पब, डिस्को बार ,आर्केस्ट्रा बार को तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया हैं जो 31 मार्च तक बंद रहेंगे ।

कोरोना वायरस से पीड़ित 5 मरीज ठाणे तथा कल्याण परिसर में मिल चुके हैं उपाय योजना से इससे बचा जा सकता हैं, शासन प्रशासन इस वायरस को रोकथाम के लिए कीट नाशक दवाईयां का छिड़काव करवा रही हैं इसके साथ सभी अस्पताल को एर्लट पर रखा गया हैं. जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं.भीड़ जमा करने वाले स्थानों पर नागरिकों  को नहीं जाने का हुकुम भी जारी किया गया हैं. शार्पिग माल ,थियेटर , होटल , गार्डेन , सामजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के उल्लंघन पर भांदवि 1860 (45) कलम 188 के अनुसार कार्रवाई का पात्र होगा. इस प्रकार का आदेश जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने सभी विभागों सहित पुलिस प्रशासन को दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट