आकाशीय बिजली के चपेट में आई महिला

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई। जब लोगों ने सुना कि गांव की एक महिला आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। हालांकि यह तो सौभाग्य रहा कि कोई घटना न घटी। केवल कुछ समय तक महिला बेसुध रही और स्थानीय चिकित्सक को देखाने के बाद उसकी तबियत सही है लेकिन महिला का एक हाथ मामूली रूप से बिजली की चपेट में आ गया है।

 जानकारी के मुताबिक इब्राहिमपुर निवासी अशोक बिन्द की पत्नी पतिया देवी(30) वर्ष शनिवार को सुबह आकाश में बिजली चमकने और बादल गरजते देख पेड के पास बधीं भैष को दूसरी जगह बांधने के लिए जा रही थी कि इसी बीच एक पेड पर तडतडाते हुए आकाशीय बिजली गिरी और उस पेड का एक तना टूट कर गिर पडा। पतिया देवी उस पेड से कुछ दूरी पर थी लेकिन फिर भी उसके दाहिने हाथ में मामूली असर दिख रहा है। बिजली गिरने के बाद पतिया बेहोश हो गई। काफी प्रयास के बाद उसे होश आया। इस घटना को सुनकर देखने वालों की भारी भीड लग गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट