
शिव भजन पर झूमे शिव भक्त
- अंकित पांडेय
- Jul 29, 2018
- 342 views
भदोही । सावन के प्रथम सोमवार के पूर्व संध्या पर गोपीगंज पड़ाव शुक्ला बिल्डिंग में विविधत सुंदर कांड का आयोजन किया गया कलकत्ता में लहंगा चुनरी व शेरवानी के निर्माण करने वाले निर्माता झबलु पांडेय जी के स्नेह निमन्त्रण पर पहुचे भोजपुरी गायक राजेश को देख लोगो ने एक शिव भजन सुनाने की इच्छा प्रगट की तो राजेश परदेशी ने अपने शिव भजन भरे भूतवो प्रेत घरे पानी ऐ बाबा तू त बाड़ औघड दानी ऐ बाबा गीत सहित कई शिव भजन सुनाकर लोगो को सराबोर कर दिया इस मौके पर कृपाशंकर पांडेय,सख्खू मिश्रा, बडकऊ सहित भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्टर