मानपाडा पोलीस स्टेशन में किया मास्क का वितरण
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 25, 2020
- 456 views
कल्याण ।। भारत वर्ष में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जहां सरकार ने सभी राज्यो व शहरों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है वही पुलिस विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है पुलिस के जवान रात दिन अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है परंतु उनकी सुरक्षा को लेकर कई संस्थान भी सजग हो गयी है इसी क्रम में पुलिस मित्र विनोद गिरी ने माय वेलनेस हैल्थकेयर प्रोडक्ट के विकास आहूजा व प्रसाद गरकल के हाथों डोम्बीवली पूर्व के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में करीब 250 मास्क का वितरण किया ताकि लोगो की सुरक्षा में रात दिन तैनात पुलिस के जवान सुरक्षित रह सके ।
रिपोर्टर