कोरोना से बचाव की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों /जरूरतमंदों को विधायक के निजी सचिव महेश ओझा ने बांटे हैण्डवाश व साबुन

मिल्कीपुर, अयोध्या  मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के निर्देश पर उनके निजी सचिव महेश ओझा ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कोरोना से बचाव की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों , पुलिसकर्मियों, पत्रकारो ,जरूरतमंदों, ड्यूटी पर लगे होमगार्ड्स को एक पैकेट हैंड वॉश व लाइफब्वॉय का चार साबुन बॉटा। मौजूद लोगों से कहा की समय- समय पर साबुन व हैंडवाश से अपना व अपने परिवारों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करें । साथ ही साथ देशव्यापी लॉक डाउन में सभी लोग इसका पालन करें । 

प्रशासनिक अधिकारी यदि इस लाक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करता है तो उसका पालन जरूर करें । क्योंकि यह कोरोनावायरस एक महामारी है एक दूसरे को छूने से ही फैलती किसी को यह नहीं मालूम कि किसे इस वायरस का लक्षण है यह वायरस एक दूसरे को छूने से ही फैल रहा है आपस में दूरी बनाकर रहे इसी में आप सबका जीवन सुरक्षित है । साथ ही साथ लोगों से यह भी कहा कि अपने घरों से बाहर ज्यादा न निकले आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । इस महामारी से बचने के लिए अभी तक महज एक ही उपाय सामने आया है कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर और अपने घरों में रहे । वहीं जिला प्रशासन तथा तहसील प्रशासन ने लोगों के लिए राशन, सब्जी, दूध, दवा आदि का प्रबंध होम डिलीवरी के माध्यम से दुकानदारों का नंबर भी प्रकाशित कराया जा चुका है उस पर फोन कर अपने घर आवश्यकतानुसार सामान को मंगा सकते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट