
कल्याण शहर के सीमा पर स्थित कोन गांव में जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2020
- 548 views
भिवंडी ।। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से रोकथाम व निपटारा के लिए भिवंडी तालुका के कल्याण सीमा पर स्थित कोनगांव में सरपंच , डाॅक्टर सहित ग्रामस्थ ने सड़कों पर उतरकर गाँव पंचायत के सफाई कर्मचारियों से साथ जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव किया गया ।
गौरतलब हो कि कोन गांव ग्राम पंचायत कल्याण शहर के सीमा पर स्थित हैं. कल्याण शहर में 4 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पाये गये हैं.जिसके कारण ग्रामीणों में भय का वातावरण छाया हुआ हैं कोन गांव से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन कल्याण शहर में होता हैं. जिसके कारण कोन गाँव में कोरोना वायरस फैल सकता हैं।इसलिए सरपंच डाॅ. रुपाली कराले ने आगे बढ़ कर उपसरपंच तजीन करेल , सदस्य भरत जाधव,अशोक म्हात्रे, कमलाकर नाईक, कुमार म्हात्रे,कृतिका पाटील, प्रमोद पाटील, डॉ.अमोल कराले, फरदिन करेल,संतोष पाटील के साथ ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से रहिवासी परिसर में जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव करवाया गया. वही पर सरपंच डाॅ. रुपाली कराले ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें केवल घरों में रहना पडेगा. तभी हम इस वायरस से बच सकते है। इसके साथ ही शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन करना हैं. जिससे हम स्वयं इस वायरस के शिकार नहीं होते हुए अपने परिवार तथा गांव के साथ देश के नागरिकों को बचाना हैं ।
रिपोर्टर