नहीं होगी इस बार चौरासी कोसी परिक्रमा - विश्व हिन्दू परिषद

अयोध्या ।। अत्यन्त घातक महामारी कोरोना के कारण धार्मिक आयोजनों पर भी लगाम लगाई जा रही है । राम नगरी अयोध्या से निकलने वाली ८४ कोसी परिक्रमा को इस बार विश्व हिन्दू परिषद ने स्थगित करने का निर्णय लिया है । परिक्रमा अपने परंपरागत आयोजनों के तहत ८ अप्रैल को कारसेवक पुरम अयोध्या से निकलने की तैयारी थी ।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम नगरी के सांस्कृतिक सीमा ८४ कोस के भीतर मानी जाती है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष हज़ारों की संख्या में साधु संत ८४ कोसी परिक्रमा करते हैं यह परिक्रमा अयोध्या से दो स्थान कारसेवक पुरम विश्व हिंदू परिषद के ८४ कोसी परिक्रमा हनुमान मंडल व रायगंज गया मंदिर से महंत गया दास के नेतृत्व में परंपरागत रूप से निकलती आ रही है । लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस परिक्रमा को भी स्थगित कर दिया गया है ।

उक्त परिक्रमा ८ अप्रैल को बड़ी ही धूमधाम से निकाले जाने की तैयारी थी क्योंकि इस बार भगवान राम लला को अपना नया घर मिला है, जिसको लेकर इस बार इस आयोजन का उत्साह काफी अधिक था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है ।

 विश्व हिन्दू परिषद ८४ कोसी परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या से निकलने वाली परिक्रमा यात्रा परंपरागत है लेकिन आज पूरा देश महामारी के संकट में है इसलिए हम सभी को इस महामारी से लड़ना होगा इसके लिए सभी अपने घरों के अंदर होंगे तभी इस बीमारी से निजात मिल सकती है । उन्होंने आगे बताया कि पिछली बार 400 से अधिक संतों की संख्या रही थी लेकिन भगवान राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद भगवान राम लला को अस्थाई मंदिर में विराजमान किये जाने के उत्साह में इस बार २००० से अधिक संख्या होने की संभावना थी लेकिन देश हित में और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट