महाराष्ट्र पालघर सपा जिलाध्यक्ष कैलाश यादव के पिता द्वारा एक हजार बांटा गया मास्क


भदोही ।। जनपद के कसिदहा बनपुरवा में समाजसेवी लल्लन प्रसाद यादव जो कि महाराष्ट्र पालघर सपा जिलाध्यक्ष के पिता है  इनके  द्वारा अपने ही ग्राम वासियों को एक हजार मास्क लगातार दो दिन तक  वितरण किया गया। साथ ही वे गांव में घर के बाहर बैठने वाले लोगों से घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं। और समाजसेवी लल्लन प्रसाद ने  कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताया उन्होंने कहा कि गरीब ब्यक्तियों को राशन भी वितरण किया जायेगा ईस अवसर पर लल्लन प्रसाद यादव,अशोक यादव, अनिल कुमार ,अजीत यादव ,रमाशंकर यादव ,नंदलाल गौतम,  प्रेम, मोहन बिन्द, वादशाह अली, देवनारायण गौड़, पप्पू गौतम, मेवालाल बनवाशी, पनधारी, बनवाशी, शिव कुमार बनवासी, रमेश मौर्या  इस दौरान  मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट