पूर्व शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से की मांग बिजली बिल करें माफ

कोरोना वायरस के कारण तीन महीने तक बिजली बिल माफ करें सरकार

भिवंडी ।। विश्व सहित देश के नागरिक कोरोना वायरस के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. केन्द्र सरकार सहित सभी राज्य सरकारें ने 14 अप्रेल तक शहर , गांव तथा कस्बा को लाक डाउन कर ,धारा 144 के साथ साथरोग कायदा लागू कर रखा हैं.जिसके कारण सभी प्रकार के व्यवसाय , दुकान ,कारखाने , खेती बारी के कामकाज ठप्प पड़ा हुआ हैं.वही पर नागरिकों को बार बार अपील कर घरों में रहने के लिए सलाह दिया जा रहा हैं. सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू की हैं. इसके साथ ही गरीब गरजू ,दिहाडी ,तथा रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूरों को विभिन्न सामजिक संस्थाओं द्वारा अनाज के साथ जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं।
     
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर पावर लूम पर आधारित हैं. यहाँ पर बिजली सप्लाई का ठेका टोरेंट पावर प्रा. कंपनी को सरकार ने दे रखा हैं.भिवंडी तालुका में कच्चा कपड़ा का कारोबार भारी मात्रा में किया जाता हैं. शहर का कारोबार कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ. यहाँ का बुनकर समाज के साथ पावरलूम लूम मालिकों भी कोरोना वायरस के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. जिसको देखते हुए भिवंडी पूर्व विधानसभा के पुर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे व उर्जा मंत्री नितिन जी राउत को पत्र देकर मांग किया हैं कि भिवंडी तालुका के नागरिकों का तीन महीने तक बिजली बिल माफ किया जायें।
     
वही पर पुर्व विधायक म्हात्रे ने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह नागरिकों के सुविधा के लिए राशन कार्ड धारकों को तीन महीने के लिए अनाज काम भाव में एक साथ उपलब्ध करवाया हैं तथा उज्वला योजना अंर्तगत गैस वाटला का वितरण करवाया जा रहा हैं उसी तरह भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में रहने वाले नागरिकों के लिए तीन महीने तक बिजली बिल भी माफ किया जाये.इस महामारी तथा लाक डाउन के कारण तालुका के नागरिक , किसान तथा व्यवसायी बिजली बिल अदा करने में पूर्णतः असमर्थ हैं.इसके साथ राज्य सरकार से मांग किया हैं इस लाक डाउन में किसानों , नागरिकों तथा व्यवसायियों के बिजली कनेक्शन नहीं काटने का आदेश तत्काल बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट कंपनी को दिया जाये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट