
पडघा मेले में गये झूला कारोबारी लाक डाउन में फंसे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 29, 2020
- 646 views
भुखमरी से बचने के लिए शासन से लगायी गुहार
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के पडघा गांव में चैत्र नवरात्र ( गुढीपाडवा ) के पहलेे दिन " बोडवा " नाम से मेला का आयोजन होता हैं.देश सहित राज्य में कोरोना वायरस की महामारी फैली होने के कारण इस बार मेला का आयोजन रद्द कर दिया गया हैं.किन्तु मेला के आयोजन पुर्व झूला के व्यवसाय करने वाले व्यवसायी का आवागमन हो जाता हैं. इसी तरह इस मेले में भी दो झूला व्यवसायी समान सहित 18 मार्च से ही फंसे हुए हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण निवासी गोपालकुमार गुप्ता व महादेव उराव दोनों मेला में झूला लगाने का कारोबार करते हैं. चैत्र नवरात्र (गुढी पाडवा) के पहले दिन से पडघा गांव में मेला का आयोजन होता हैं इसी मेले में झूला लगाने के लिए दोनों समान सहित आऐ हुए थे। किन्तु इसी दरम्यान सरकार ने लाक डाउन कर दिया.जिसके कारण दोनों वही फंस गये हैं.मात्र कल्याण से पडघा 23 किलोमीटर के अंतर होने पर भी दोनों घर नहीं जा सकते. लाक डाउन के कारण दोनों खुले में ही रहने के लिए मजबूर हैं. वही पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया राशन पर जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. दोनों ने शासन से मांग किया हैं जल्द ही उनके गंतव्य स्थान तक जाने की अनुमति दी जायें ।
रिपोर्टर